लायंस इंग्लिश हायर सेकेंडरी स्कूल में ब्लॉक स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता आयोजित

 

लायंस इंग्लिश हायर सेकेंडरी स्कूल में ब्लॉक स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में ब्लॉक स्तर के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और शानदार खेल भावना का प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में चेयरमैन लायन रामप्रपन्न देवांगन उपस्थित रहे। उनके साथ लायंस क्लब अध्यक्ष लायन संतोष सोनी, क्लब सचिव लायन राजेश अग्रवाल, लायन सुरेश अग्रवाल तथा उपाध्यक्ष लायन डॉ. के. पी. राठौर भी मंच पर उपस्थित थे। इन सभी विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ाया।

अपने उद्बोधन में अतिथियों ने बच्चों को शतरंज जैसे बौद्धिक खेलों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया और बताया कि ऐसे खेल विद्यार्थियों में एकाग्रता, रणनीति और निर्णय लेने की क्षमता को विकसित करते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form